
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद: स्थानीय वार्ड नंबर 25 में कर्मा जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष भाउराम साहू और नागरिकों ने मां कर्मा की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को कर्मा जयंती की बधाई दी। आरती पूजा उपरांत खिचड़ी, खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मौसम साहू, सीताराम साहू, ओम साहू, सूरज साहू, नीरज, कुलेश्वर, रामेश्वर साहू,गोविंद साहू, आनंद, तुकाराम साहू आदि उपस्थित थे।