मुंगेली

द्वारिकापुरी सोसायटी में कलश यात्रा एवं अभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

द्वारिकापुरी सोसायटी में कलश यात्रा एवं अभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

दुर्ग : शहर के पोटियां स्थित द्वारिकापुरी हाऊसिंग सोसायटी में दिनाँक 12 स 14 फरवरी तक श्री राधाकृष्ण, श्री बजरंग बली एवं श्री शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत आज 12 फरवरी को प्रात: 7 बजे शिवनाथ नदी तट पर यजमान पूजन एवं दसविधा स्नान के साथ के साथ श्री गणेश पूजन के हुई हुई। तत्पश्चात प्रात: 10 बजे पोटिया तालाब से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने एक जैसा श्रृंगार करके कलश उठाया, कलश यात्र में मन्दिर में स्थापित की जाने वाली सभी मूर्ति का नगर भ्रमण कराते हुए शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा में एक रंग की साड़ी पहनकर सैकड़ों महिलाएं गाजा-बाजा के साथ नाचते गाते कलश लेकर मंदिर पहुँची।

Open photo

दोपहर 12  बजे कलश यात्रा में लाए जल से भगवान का जलाभिषेक कराया जाएगा। दोपहर 1 बजे देश एवं प्रदेश के विभिन्न नदियों से लाए गए जल से भगवान का तीर्थ जलाभिषेक कराया गया, ततपश्चात भगवान का जलाधिवास कराया गया एवं दोपहर 3 बजे से भगवान का अन्नाधिवास कराया गया, इस विधान में मंदिर में स्थापित की जाने वाली सभी मूर्तियों को अन्न में रखा गया।
रात्रि 7 बजे महसुर एकता मानस मंडली, राजनांदगांव द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें देर रात्रि तक सभी धर्मप्रेमी झूमते नाचते रहे..

Open photo

सभी कार्यक्रम में राजेंद्र साहू, प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेश एवं जन समर्पण सेवा संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी द्वारिकापुरी हाउसिंग सोसायटी अध्यक्ष आलोक चंद्राकर, आशुतोष सिंह, विनय चंद्राकर, सुरेश देवांगन, छोटेलाल यादव, अश्वनी राजपूत, जीपी साहू, सी एल देवांगन, पटेल, राहुल दुबे, आलोक शर्मा, रजिंदर सिंह चावला,  जीपी साहू, यतीश वर्मा, अश्वनी राजपूत, तुलादास बैस, टीके साहू, बीएल चंद्राकर, सरोज यादव, प्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, रविन्द्र सिंह चावला, चिराग चवाला, कविता चावला, लवली रंधावा, मीनू लालजी, प्रीति दुबे, नारायणी साहू,प्रेमलता राजपूत, अंजली अग्रवाल, नारायणी, साहू एवं सैकड़ों धर्मप्रेमी एवं सोसायटी के नागरिक गण उपस्थित हुए..

कल का आयोजन

कल दिनाँक 13 फरवरी को प्रातः पूजन के पश्चात फलादिवास, फलादिवास, शक्कर अधिवास एवं शय्याधीवास कराया जावेगा, रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन सम्राट पलाश शर्मा भाटापारा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगि।।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email