संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज शालाविकास समिति के अध्यक्ष ,सदस्यों एवं पालकों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में स्कूल आ पढ़े बर, जिन गी ल गढ़े बर की थीम में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , सर्व प्रथम छात्रा धनेश्वरी के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया पूजन के पश्चात नव प्रवेशी छात्र छात्राओ का गुलाल से तिलक लगा कर स्वागत कर, मुँह मीठा करवाया गया और पाठयपुस्तक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य यादराम साहु के द्वारा संबोधन किया गया, अध्यक्ष रमेश पटेल के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को स्कूल द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा गया, प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने नियमित उपस्थिति, और अनुशासन का पालन करने हेतु निर्देशित किया समिति सदस्य श्रीमती सरिता चंद्राकर, कामता पुरेना ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पालक गण श्रवण कुमार साहू, भानमती, लक्ष्मीचंद पटेल, कांतिलाल, भेखराम साहू, गणेश राम पटेल उपस्थित रहे।
नवप्रवेशित छात्र बलेश्वर,करण , भारत भूषण, रूपा साहु, राहुल, खेमराज, केयूरभूषण पाठयपुस्तक पाकर बहुत खुश हुए कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा और व्याख्याता नेश लाल टंडन ने किया इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण रवि प्रकाश, संजय कुमार बारसागढ़े, श्रीमती नीलू सोनी, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, आनंद राम व्यौहार, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, टंडन सर, उदय राम यादव, शिक्षक देवानंद चंद्राकर, लीलाधर वर्मा, पुष्कर भारतीय कार्यालयीन कर्मचारी हितेश कुमार साहु, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव उपस्थित रहे