प्रभात मोहंती
नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई में सुखदेव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
महासमुंद : तमिलनाडु पैरालंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में दिनांक 17 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित किया है। महासमुंद जिले के फॉर्चून नेत्रहीन हॉयर सेकेंडरी स्कूल कर्मापटपर बागबाहरा खुर्द बागबाहरा के 03 खिलाड़ी टी 11 कैटेगरी बालक वर्ग में लक्की यादव, सुकदेव केवट एवं निखिल यादव शामिल हैं। गाइड रनर संजय पैकरा, छत्तीसगढ़ दल के टीम मैनेजर के रूप में अध्यक्ष जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद निरंजन साहू शामिल हैं।
निरंजन साहू ने बताया कि जिले के दिव्यांग खिलाड़ी सुखदेव केेंवट ने मंगलवार को 1500 मीटर दौड़ में गाईड रनर वेंकटेश के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया, आज के इवेंट 400 मीटर दौड़ में सुकदेव ने रजत पदक जीता एवं कुल 2 पदक जीतकर जिले व राज्य का नाम रौशन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत एस आलोक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शिल्पा साय, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ सचिव डिकेश टंडन, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद सचिव तोरण यादव, सविता निषाद, सेवन दास मानिकपुरी, गणेश कोसरे, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. सुनील कुमार भोई, एवन कुमार साहू, डॉ. पुरेंद्र चंद्राकर, फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के समस्त स्टॉफ इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।