कांग्रेस, जेसीसीजे, गोंगपा, आप व निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
महासमुंद : विधानसभा नामांकन के आखिरी दिन कलेक्टोरेट के बाहर आज गहमागहमी रही। एक तरफ कांग्रेस के बसना के प्रत्याशी देवेन्द्र बहादुर सिंह और सरायपाली की चातुरी नंद ने आज आखिरी दिन नामांकन फार्म दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस से बगावत कर जेसीसीजे के सरायपाली प्रत्याशी किस्मत लाल नंद, महासमुंद से प्रत्याशी अशवंत तुषार साहू सहित आम आदमी पार्टी, गोंगपा के प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करने कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में वहाँ मौजूद रहे।