हाशिम खान
सूरजपुर : आबकारी टीम सूरजपुर द्वारा ग्राम गोपालपुर में कुल 180 लीटर व भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी को धारा 34(1)(क),(ख),(च), 34 (2) 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल भी किया गया है।

हाशिम खान
सूरजपुर : आबकारी टीम सूरजपुर द्वारा ग्राम गोपालपुर में कुल 180 लीटर व भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी को धारा 34(1)(क),(ख),(च), 34 (2) 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल भी किया गया है।

हाशिम खान
- आज कुल 15 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म
- 01 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा

सूरजपुर : आज सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा वार कुल 15 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) के लिए 04, भटगांव (05) के लिए 05 एवं प्रतापपुर (06) के लिए 06 व्यक्तियों ने फार्म लिया। इसके साथ ही भटगांव (05) विधानसभा से 01 फॉर्म जमा भी किया गया।
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व 1951 एवं रिटर्निंग ऑफिसर की हैंड बूक में बने नियमों अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के प्रवास पर आने वाले भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों हेतु लाईजनिंग ऑफिसर एवं उनके सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक श्री राकेश शंकर के लिए श्री एस.बी.सिंह लाईजनिंग ऑफिसर व पी.एस.ओ. श्री बिजेन्द्र सिंह, व्यय प्रेक्षक के लिए श्री श्रीजु एस.एस., लाईजनिंग ऑफिसर श्री के विश्वनाथ रेड्डी, पी.एस.ओ. श्री रामचंद्र साहू, पुलिस प्रेक्षक के लिए डॉ. विष्णुकांत, लाईजनिंग ऑफिसर श्री एस.एस.पैकरा, सहायक लाईजनिंग ऑफिसर के लिए श्री उमाशंकर, श्री श्यामसुंदर सोनी, पी.एस.ओ मुकेश यादव को रखा गया। इसके साथ ही श्री विजय किरण, श्री चन्द्रबेश सिसोदिया, श्री रविन्द्र सिंह देव, श्री कृष्ण मोहन पाठक को रिजर्व रखा गया है। सभी प्रेक्षको के लिये सहायक जिला आबकारी से श्री अनिल मित्तल के लाईजनिंग ऑफिसर रहेंगें।
हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार निर्वाचन सामग्री तैयार करने वाले विभिन्न दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जहां जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा नोडल अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि निर्वाचन में जुड़े अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं निर्वाचन कार्य के लिए निर्वाचन सामग्री तैयार की जाती है। जिसमें प्रमुख है मतदान दलों हेतु मतदान सामग्री का तैयार करना, नामांकन प्रक्रिया हेतु निर्वाचन सामग्री तैयार करना, ई.व्ही.एम एण्ड व्ही.व्ही.पेट के कमीशनिंग हेतु निर्वाचन सामग्री प्रदाय करना, सेक्टर ऑफिसर हेतु निर्वाचन सामग्री, ऑब्जर्वर और माइक्रो ऑब्जर्वर हेतु रिपोर्ट की तैयार, मतगणना हेतु निर्वाचन सामग्री तैयार किया जाना होता है।
इस निर्वाचन में मतदान दलों को पोलिंग मटेरियल किट को कैनवास कॉटन बैग के अन्दर रख कर मतदान दलों को दिया जाना है। जिसमें पोलिंग मटेरियल किट के अन्तर्गत प्लास्टिक डब्बे में सभी स्टेशनरी सामग्री रहेंगे, कॉमन मटेरियल आइटम के अन्तर्गत 06 प्रकार के बूकलेट में विभिन्न प्रकार के फार्म को संकलित कर मतदान दलों को प्रदाय की जायेगी। जिसके सांविधिक प्रपत्रों के तीन बूकलेट होगे जो सफेद कलर के रहेंगे। इसी प्रकार असांविधिक प्रपत्रों के दो बूकलेट दिये जायेंगे जो पीले कलर के होंगे। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले 30 प्रकार के लिफाफे को बूकलेट के रूप में रखा गया है। इस व्यवस्था से मतदान दलों को दी जाने वाली मतदान दल सामग्री का मिलान आसानी से मतदान दलों द्वारा किया जा सकेगा। मतदान दलों को नम्बर वाले आईटम- ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग , पिंक पेपर सील, सुभिन्नक मोहर, मतदान सूची की चिन्हित और वर्किंग प्रतियां, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही. पेट की मशीने आदि पृथक से दिये जायेंगे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ये सभी मतदान सामग्रियों का सावधानीपूर्वक तैयारी कर मतदान दलों को दी जानी है। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की प्रपत्र की कमी मतदान केन्द्र में न हो सके। मतदान समाप्ति उपरांत 06 मास्टर पैकेट में संग्रहित की जाने वाली निर्वाचन सामग्री के बारे में भी विस्तार से बताया गया। सेक्टर अधिकारी की मतदान दिवस के दिन रिपोर्ट, मतदान दल रवानगी की रिपोर्ट, मतदान केंद्र पर मतदान दल के सकुशल पहुंचने की
रिपोर्ट, संचयी मतदान का प्रतिशत रिपोर्ट, ई.व्ही. एम एण्ड व्ही. व्ही. पेट फॉर्मेट रिपोर्ट इत्यादि के तैयार करने के संबंध में बताया गया। ई.व्ही.एम एण्ड व्ही.व्ही. पेट के कमिशनिंग के लिए प्रयोग में आने वाली सीलिंग सामग्री, एड्रेस टेग, पिंक पेपर सील आदि के बारे में बताया गया। निर्वाचन सामग्री तैयार करने वाले दलों को मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने के बारे में सामान्य प्रेक्षण द्वारा समय-समय पर आयोग को भेजे जाने वाले रिपोर्ट, माइक्रो ऑब्जर्वर का 18 बिंदुओं का रिपोर्ट तैयारी के संबंध में बताया गया।
हाशिम खान
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अभ्यर्थियों को समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीवी, पोर्टल, फेसबुक, यूट्यूब आदि में विज्ञापन जारी करने के पूर्व प्रमाणन लेना अनिवार्य है। जिले के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कलेक्ट्रेट में संचालित है। संबंधित अभ्यर्थी अपने विज्ञापन को जारी करने के पूर्व उस विज्ञापन का प्रारूप, दस्तावेज के साथ वीडियो-ऑडियो क्लिप सीडी और पेनड्राइव दोनो में अपलोड कर कार्यालयीन समय में प्रमाणन के लिए संपर्क कर सकता है.
हाशिम खान
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारी-कर्मचारी राजधानी रायपुर के 4 तथा राज्य के बाहर 2 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कार्य में आदेशित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शासकीय अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध ना होने की स्थिति में अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर अस्पतालों को भी चिन्हांकित किया गया है। राज्य के भीतर राजधानी रायपुर स्थित श्री बालाजी अस्पताल मोवा, श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर तथा एनएचएमएमआई अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार राज्य के बाहर हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल तथा विशाखापट्टनम के अपोलो अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टाफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध ना होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इन चिकित्सालयों में रेफर किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में डॉ. खेमराज सोनवानी, उप संचालक, राज्य नोडल एजेंसी (मो. नंबर 98278-72102, 0771-4026201) के साथ समन्वय कर कार्य संपादित किया जाएगा।
हाशिम खान
सूरजपुर : आबकारी टीम सूरजपुर द्वारा ग्राम नमदगिरी में अटल चौक के पास कुल 13 लीटर व भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी को धारा 34(1)क,34(2)के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल भी किया गया है।

हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री श्रीजु एस एस (आई.आर.एस-2013) जिले में उपस्थित हैं। जिनका मोबाइल नंबर 7987349392 है। सोमवार 23 अक्टूबर को सुबह 11ः00 बजे से आम नागरिक व्यक्तिगत तौर पर मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात उनके समक्ष रख सकते हैं।
हाशिम खान
सूरजपुर/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियोग्राफी दल को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थी राजनैतिक दल द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग तथा आदर्श आचार संहिता का पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। जिनमें से एक दल वीडियोग्राफर का है। वीडियोग्राफर को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का टाइम स्टेपिंग वीडियोग्राफी किया जाना है। जिससे अभ्यर्थी द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय का सही-सही आकलन किया जा सके। जांच के दौरान वीडियोग्राफर को वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से किया जाना है। जब कभी जब्ती या संदिग्ध वस्तुए वाहन में पायी जाती है तो पूरी घटनाओं का सिलसिलेवार वीडियोग्राफी की जानी हैं।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी द्वारा वीडियोग्राफर के कार्य और उत्तरदायी को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि यदि फोटोग्राफर को निर्वाचन के प्रत्येक चरण का समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी की जानी है। वीडियोग्राफर को निर्वाचन के जिस चरण की वीडियोग्राफी की जानी है ये निर्वाचन की प्रक्रिया, वीडियो निगरानी दल के साथ, स्थैतिक निगरानी चल के साथ उठना दल के साथ प्रेक्षक महोदय के साथ विभिन्न प्रकार के होने वाले प्रशिक्षण निर्वाचन सामग्री का वितरण संग्रहण, मतदान दलों को रवानगी एवं वापसी स्ट्रांग रूम का विभिन्न अधिकारियों द्वारा

निरीक्षण आदि की वीडियोग्राफी करनी होती है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है। जिसमें नामांकन दिवस में प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। वीडियोग्राफर को इस अवधि में प्रतिदिन नामांकन प्रक्रिया होने के आधे घण्टे पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित होकर उनके निर्देशन में वीडियोग्राफी करनी है। प्रतिदिन प्रातः ठीक 11 बजे कार्यालय में लगी घड़ी में फोकस करते हुए रिकार्डिंग प्रारम्भ की जायेगी। नामांकन का समय दोपहर 03 बजे समाप्त होने पर भी घड़ी पर फोकस करते हुए वीडियोग्राफी की कार्यवाही को निर्देशानुसार पूर्ण की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में आये प्रत्येक अभ्यर्थी एवं नामांकन दाखिल करते समय आये प्रत्येक अभ्यर्थी की नामांकन दाखिल घटना का वीडियोग्राफी की जानी है।
नामांकन के अंतिम दिवस 02 बजे के बाद वीडियोग्राफर को लगातार नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जानी है, जब तक की रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में 03 बजे तक अन्दर आये सभी अभ्यर्थी के नामांकन फार्म जमा करने की वीडियोग्राफी किया जानी है। वीडियो निगरानी दलों के साथ वीडियोग्राफर को अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों की आम सभाए जुलूस तथा रैली के वीडियोग्राफी का कार्य किया जाता है। वीडियो रिकॉर्डिंग इस प्रकार से की जानी चाहिए कि निर्वाचन व्यय के सभी मदों जैसे मंत्र का आकार, टेंट स्वागत द्वार, माला, सजावट, जलपान, कुर्सियां माइक, लाईट, उपयोग किये गये वाहनों की संख्या मंच पर उपस्थित राजनेता, अन्य व्यक्ति आदि सभी को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड करना है। जिससे अभ्यर्थी द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय की सटीक गणना किया जाना संभव हो सके। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के भाषणों के उन अंशों का भी रिकार्ड किया जाना है, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामलो का पता लगाया जा सके और नियमानुसार कार्यवाही किया जा सके। स्थैतिक निगरानी दल के साथ आपको चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी की वीडियोग्राफी करनी है जिससे अवैध नगदी प्रलोभन संबंधित वस्तुएं शराब संदेहास्पद वस्तुएं, असामाजिक तत्वों की रिकार्डिंग हो सके। निगरानी दल द्वारा किये गये जांच एवं जप्ती प्रक्रिया की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करनी है। इसी प्रकार उड़नदस्ता दल द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से मिली शिकायतों की समय-समय में जांच की जाती है तो जांच की समस्त कार्यवाही की भी वीडियो रिकार्डिंग की जानी है। जिससे पुख्ता साक्ष्य हो सके। जब सामान्य प्रेक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार की बैठकें मतदान दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन भ्रमण किया जाता है, तो उन सभी क्रियाकलापों का वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी है। वीडियोग्राफर को यह निर्देश दिया गया कि वीडियोग्राफी के समय, कर्तव्य पर उपस्थित होने पर हमेशा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान पत्र धारण किये हुए रखे।
इस कार्यक्रम में निर्वाचन व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर अपर कलेक्टर सहायक नोडल अधिकारी, श्री अनिल बारी जिला कोषालय अधिकारी, श्री योगेश सिंह सहायक जिला कोषालय अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हाशिम खान
- आज कुल 17 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म
- 01 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा

सूरजपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। आज पहले दिन सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 17 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (04) - प्रेमनगर के लिए 08, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (05)-भटगांव के लिए 07 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (06)-प्रतापपुर के लिए 02 व्यक्तियों ने फार्म लिया। इसके साथ ही प्रेमनगर विधानसभा से 01 फॉर्म जमा भी किया गया।
हाशिम खान
सूरजपुर : व्यय प्रेक्षक श्री श्रीजु एस एस की उपस्थिति में आज एसएसटी, वीवीटी, इनकम टैक्स व अन्य संबंधित सेल के सदस्यों की बैठक रखी गई थी। जिसमें व्यय प्रेक्षक श्री श्रीजु एस एस ने जिला निर्वाचन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के संबंध में बताया कि 24ग7 कंट्रोल रूम का अलर्ट रहना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल, उप नोडल, प्रभारी अधिकारियों और टीम के उन सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन पारदर्शिता और निष्ठा पूर्वक करने की सलाह दी। प्रत्येक प्रभारी अपने कंट्रोल रूम में 24ग7 एक्टिव मोड में रहे और निर्वाचन से संबंधित किसी भी संदेहास्पद प्रकरण में नजर रखें। संदेहास्पद प्रकरण की स्थिति में नियम के तहत तुरंत कार्रवाई भी करें।
इस बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट के पोस्टर बैलट (बी.8) कक्ष में डाक मतपत्र दल को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी. .सी. सोनी द्वारा बताया गया कि चुनाव ड्यूटी में लगे लोक सेवक जो मतदान दिवस के दिन चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उस मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने में असमर्थ होते है। जहां के पंजीकृत मतदाता है, उन्हें मतदान करने की सुविधा प्रदान करना होता है। इसमें मतदान दल के सदस्य, सेक्टर ऑफिसर, पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन के ड्राइवर, क्लीनर, सर्विस वोटर, अधिसूचित मतदाता और अन्य चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी आदि आते हैं। ऐसे लोक सेवक जो ऐसे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त किये गये है, जो उनके पंजीकृत विधानसभा क्षेत्र से अलग है, वे डाक मतपत्र की पात्रता रखते है।
उन्हें डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन करना होगा। आवेदन में मतदाता सूची का भाग क्रमांक, मतदाता का सरल क्रमांक की सही-सही जानकारी भरने के बारे में बताया गया। चुनाव ड्यूटी में लगे ऐसे शासकीय कर्मचारी जो उसी विधानसभा के पंजीकृत मतदाता है जहां उनकी ड्यूटी लगी है, वे निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के लिए प्रारूप 12 क में आवेदन करेंगे। जिसमें उन्हें अपना भाग क्रमांक, सरल क्रमांक लिखकर नियुक्ति आदेश और वोटर कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी। आवेदन की जांच कर उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रारूप 12 ख जारी किया जायेगा। डाक मतपत्र दल को यह बताया गया कि आवेदन प्रारूप 12 के प्राप्त होने पर किस प्रकार कार्यवाही की जानी है। प्रारूप 12 प्राप्त होने पर संबंधित लोक सेवक को डाक मतपत्र देने हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिसके अंतर्गत उसे प्रारूप 13 क में निर्वाचन द्वारा घोषणा का फार्म, गुलाबी रंग का छोटा लिफाफा (प्रारूप 13 ख), गुलाबी रंग का बड़ा लिफाफा (प्रारूप 13ग), निर्वाचन हेतु दिशा निर्देश फार्म (प्रारूप घ) दिया जायेगा।
संबंधित मतदान केन्द्र की चिन्हित प्रति में मतदाता की प्रविष्टि के खाने में लाल पेन से पी.वी. चिन्हित किया जायेगा। मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण केन्द्र में सुविधा केन्द्र बनाकर डाक मतपत्र के लिफाफे को संबंधित मतदान दल के सदस्य को दिया जायेगा और उन्हें प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित सुविधा केन्द्र में मतदान कराया जायेगा। इस हेतु सुविधा केंद्र में निर्वाचक के हस्ताक्षर के प्रमाणीकरण हेतु राजपत्रित अधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे। डाक मतपत्र तैयार किये जाने वाले दलों को लेखा संचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
हाशिम खान

सूरजपुर : व्यय प्रेक्षक श्री श्रीजु एस एस द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में निर्वाचन के लिए स्थापित विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र- प्रेमनगर (04), भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) के नामांकन कक्ष का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने क्रमवार एमसीएमसी, ईईएम कंट्रोल रूम, सी विजिल, पोस्ट बैलेट कक्ष, निर्वाचन कंट्रोल रूम, एमसीसी शाखा, राजनीतिक रैली एवं सभा, अस्थाई पार्टी कार्यालय, चुनाव प्रचार हेतु वाहन, दुर्गा पंडाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाई गई अनुमति शाखा का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित सेल प्रभारियों से सेल के कार्य प्रणाली के सम्बंध में जानकारी मांगी और निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का निष्ठा पूर्वक पालन करने की सलाह दी। स्थापित सेल के संबंधित प्रभारी व दल के अन्य सदस्यों से कार्य के सम्बंध में गहन चर्चा भी की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री आई. कल्याण ऐलिसेला, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हाशिम खान

सूरजपुर. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला सूरजपुर की कार्यकारणी विस्तार को लेकर नगर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. गौरतलब है कि क्रांति पत्रकारों की संस्था अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेशअध्यक्ष गोविंद शर्मा के निर्देश पर सूरजपुर जिले की कार्यकारिणी का गठन नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार ओमकार पांडेय,चंचलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने जिले में पत्रकारों की सुरक्षा और उससे जुड़े समस्याओं को लेकर किये गए कार्यो को बताया साथ ही आगामी कार्य योजना की जानकारी दी. नए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे ने अपने अनुभव साझा कर पत्रकारों को कई टिप्स दिए. वरिष्ठ ओमकार पांडेय व चंचलेश श्रीवास्तव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर पत्रकार हित मे कार्य करने की बात की. इस दौरान प्रदेश सचिव कौशलेंद्र यादव मौजूद रहे. जिले की कार्यकारणी के साथ ब्लाक स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया है जिसमे संरक्षक में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे,ओमकार पांडेय,चंचलेश श्रीवास्तव,संयोजक-विजय पटेल,उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, फिरोज खान,प्रशांत पांडेय, प्रदीप गुप्ता (सचिव ), मृण्मयी पांडेय,मोहिबुल हसन (कोषाध्यक्ष),अशोक जायसवाल (ब्लाक अध्यक्ष बिहारपुर), गुरजीत सिंह ( ब्लाक अध्यक्ष प्रतापपुर),भूषण बघेल (ब्लाक अध्यक्ष लटोरी), विशाल पटेल, नृपेंद्र अग्रहरी(ब्लाक उपाध्य्क्ष बिहारपुर),सुरेश विश्वकर्मा, मुकेश सिंह आयाम, सुंदर लाल साहू,अवधेश जायसवाल,आकाश कसेरा,विनोद गुप्ता (ब्लाक उपाध्य्क्ष प्रतापपुर), अनिल साहू, हासिम खान,एम डी सुल्तान, आशीष कुमार साहू, अरमान मंसूरी, अमर सिंह,सीपी साहू, सुभाष गुप्ता,रजनीश गर्ग, अजहर अंसारी, विजय साहू संगठन के लिए सक्रिय रूप कार्य कार्य करेंगे।
हाशिम खान
सूरजपुर : जिले के एक आदतन अपराधी कुलदीप कुमार साहू को जिला दंडाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने 01 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इसके पश्चात यह अपराधी जिले की सीमाओं से बाहर रहेगा। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03 व 05 के तहत पारित किया गया है। । इस आदेश के तहत 72 घंटे के अंदर, अपराधी को जिला सूरजपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.), सिंगरौली (म.प्र.) जिला क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर अपना जीवन व्यतीत करना है। जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए अपराधी इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता।
हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकों का आगमन हो रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिले में व्यय प्रेक्षक श्री श्रीजु एस एस (आई.आर.एस-2013) का आगमन हो चुका है। जिनका मोबाइल नंबर 7987349392 है।
हाशिम खान
ध्वनि प्रदूषण के लिए जारी हुए आवश्यक निर्देश
सूरजपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। जिसमें लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र या अन्य ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्र का उपयोग सार्वजनिक स्थलों पर किया जा रहा हो तो उसकी सीमा उस क्षेत्र के परिवेशीय ध्वनि पैमाने से 10 डी.बी. (ए) से अधिक नहीं होना चाहिए या 75 डी.बी. (ए) से अधिक नहीं अथवा उनमें से जो भी कम है, से अधिक नहीं होनी चाहिए। लाउड स्पीकर या माईक सेट का उपयोग बिना जिला दण्डाधिकारी या अन्य सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति के बिना न किया जाये। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य किसी को भी ध्वनि विस्तारक यंत्र ड्रम या टॉम-टॉम या ट्रमपैट पीटने या ध्वनि उत्पन्न करने वाले किसी भी यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती।
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों जैसे अस्पताल, शिक्षण संस्थाएँ, अदालत, धार्मिक संस्थाएं आदि के कम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखे न फोड़े जाएं। इसी प्रकार इनसे 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हॉर्न या अन्य किसी भी प्रकार का साउंड एम्पलीफायर का उपयोग प्रतिबंधित है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 268, 290 एवं 291 ध्वनि प्रदूषण से संबंधित है, तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु अधिकार दिया गया हैं।
जिले के सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल अम्बिकापुर, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी, सर्व थाना प्रभारी प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रावधान के उल्लंघन पर कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करते हुए डी.जे., धुमाल सहित वाहनों को शत-प्रतिशत राजसात करने का लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें। आवश्यकतानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।
हाशिम खान
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देषानुसार स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी के विद्यार्थीयों ने यह शपथ लिया कि हम अपने माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों तथा घर के आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे तथा शत् प्रतिशत मतदान कराने में अपनी भागीदारी निभायेंगें। गांव के लोगों से रूबरू होकर लोकतंत्र की परिभाषा समझाते हुये उन्हें मतदान क्यों आवश्यक है, समझाने का प्रयास करेंगें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, प्रदीप कुमार सिंह, बी.पी.ओ. मोहम्मद महमूद, संकुल शैक्षिक समन्वयक संजय देव पाण्डेय, विद्यालय के राजेश सिंह, अंजना गुर्जर, एवं संस्था के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। यह कार्यक्रम में किया जा रहा है।

हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदरई में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देषन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्षन में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कंदरई के छात्र-छात्राओं के द्वारा ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट, स्वीप एवं स्वास्तिक आदि आकृति प्रदर्शित की गई तथा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। विशाल मानव श्रृंखला में उपस्थित समस्त छात्रों एवं कर्मचारियों तथा ग्रामीणों को जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक के द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया गया, इस अवसर पर प्राचार्य, संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए, प्राथमिक एव माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक, जनशिक्षक, विकासखंड स्तरीय स्वीप नोडल सुनील कुमार पोर्ते, सुदर्शन दास, अजय कुमार देवांगन, बी.पी.ओ. जयराम प्रसाद उपस्थित थे।
हाशिम खान
सूरजपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल व राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही. पैट मशीनों का प्रथम लेवल रेंडमाइजेशन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ई.व्ही.एम आबंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। ईएमएस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर उपलब्ध सभी ई.व्ही.एम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। फिर ईएमएस सॉफ्टवेयर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है। जिसके बाद कोई दल यह आरोप नहीं लगा सकेगा कि जानबूझकर कोई मशीन किसी विशेष विधानसभा अथवा बूथ में भेजी गई है।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को नामांकन फॉर्म से संबंधित जानकारी भी दी गई और ई.व्ही.एम, व्ही.व्ही.पैट वेयरहाउस का अवलोकन भी कराया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, श्री रवि सिंह रिटर्निंग ऑफिसर (04) प्रेमनगर, श्री सागर सिंह राज रिटर्निंग ऑफिसर (05) भटगांव एवं श्रीमती दीपिका नेताम रिटर्निंग ऑफिसर (06) प्रतापपुर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : [email protected]
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS