संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : स्थानीय नयापारा के वार्ड 7 और 8 के सार्वजनिक राशन वितरण केंद्र में हितग्राहियों खाद्यन्न वितरण कर चावल उत्सव मनाया गया | चावल उत्सव के कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका ,नगरपालिका उपाध्यक्ष देवी चंद राठी,पूर्व नपाध्यक्ष पार्षद पवन पटेल,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल वर्मा,मण्डल महामंत्री पूर्व पार्षद मीना वर्मा, पूर्व पार्षद एवम विधायक प्रतिनिधि हाफिज कुरैशी, पार्षद पीयूष साहू, चंद्रशेखर बेलदार,पूर्व पार्षद विजय साहू फगवा पटेलकी उपस्थिति में स्थानीय कार्डधारी नागरिको को एकमुश्त 3 माह का राशन वितरण किया गया |
मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने चावल उत्सव को लेकर जानकारी देते हुए बताया प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ गांव ,गरीब ,मजदूर किसानों के उत्थान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है | हितग्राहियों को एकमुश्त 3 माह का चावल सरकार की नई पहल है जिससे सभी को आने वाले वर्षा ऋतु में राहत मिलेगी | नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने भी प्रदेश की भाजपा को एक साथ 3 महीने के चावल वितरण को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और विष्णुदेव साय जी की सरकार अंत्योदय के लिए अनेकों जनकल्याण कारी योजनाएं बनाकर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है | मोदी जी की सरकार के सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण हो चुके है और उनके नेतृत्व में भारत देश शसक्त ,शक्तिशाली और ऐतहासिक विकास के पथ पर अग्रसर है |
सरकार की योजना के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीपीएल, एपीएल हितग्राहियों को 3 महीने का राशन चावल वितरण सभी के लिए संतोषजनक बात है | उपस्थित भाजपा पदाधिकारी और पार्षदों ने राशन दुकान संचालक गोपी पटवा को चावल वितरण में हितग्राहियों की सुविधा का ध्यान रखने और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया | राशन दुकान पर चावल लेने आये बुजुर्गों, महिलाओ सहित सभी हितग्राहियों ने एक साथ चावल वितरण के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया |