मनोरंजन

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ा

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ा

Pushpa- 2 The Rule: अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पुष्पा 1 की रिलीज के तीन साल बाद रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिनेमाघरों में फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई कर हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए आपको बताते हैं कि पुष्पा 2 ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये छाप डाले हैं?

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर नहीं झुका पुष्पा..., बनी  देश की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म - Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 allu  arjun and rashmika

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बुधवार को तेलुगु भाषा में 10.1 करोड़ रुपये का छाप डाले हैं। गुरुवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगु भाषा ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपये की कमाई की। उसके बाद हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है।

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर वो खबर आ गई, जिसका सबको इंतजार  था | Pushpa 2 Allu Arjun will end his part of shooting on 20 september

पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर रिलीज से लेकर गाने तक ने फैंस के मन में फिल्म को लेकर जबरदस्त हाईप क्रिएट की थी। उसका ही नतीजा है कि एडवांस बुकिंग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था।फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह देखकर देर रात तक के शो सिनेमाघरों में रख गए हैं। इसमें अल्लू अर्जुन का स्वैग देखकर हर कोई सीटी मार रहा है। पुष्पा 2 को लेकर इस तरह का क्रेज है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह ढह गए हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े अब सामने आ गए हैं। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email