रायपुर : शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से परिषद द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी जो निर्धारित शैक्षणिक अर्हता रखते हों वे ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परीक्षा संबंधी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://shiksha.cg.nic.in/ctsp पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थी इसका अवलोकन कर सकते हैं।