राष्ट्रीय

सावित्री देवी को मिलेगा अपना मकान, डीएम ने किया भूमि पूजन।

सावित्री देवी को मिलेगा अपना मकान, डीएम ने किया भूमि पूजन।

रामपुर : विकासखंड स्वार के ग्राम रतुआ नगला में जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार मादड़ ने पहुंचकर वृद्ध महिला श्रीमती सावित्री देवी के लिए मकान निर्माण की नींव रखी प्रशासनिक पहल मिशन समर्थ  के अंतर्गत सावित्री देवी के लिए मकान का निर्माण कराया जा रहा है, वे आँख से जुड़ी गम्भीर बीमारी का सामना कर रही हैं। पूर्व में तहसील टांडा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सावित्री देवी ने अपनी मकान की जरूरत को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था।

उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति और वास्तविक जरूरत को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी स्वार  लवकुश भार्गव को जन सहयोग से उनके लिए आवास निर्माण की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। अपना मकान बनता हुआ देखकर सावित्री देवी काफी खुश हैं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अगले एक माह के भीतर मकान बनाकर तैयार हो जाए साथ ही शौचालय सहित अन्य जरूरी लाभ भी प्रदान किए जाएं ताकि सावित्री देवी को अपने जीवन यापन के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के अंतर्गत अब तक 14 मकानों की नींव रखी जा चुकी है जिनमें से अधिकतर मकान बनाकर तैयार हो चुके हैं और जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जाकर गृह प्रवेश भी कराया जा चुका है। इस दौरान होने ग्रामीण जनों से भी बातचीत की और कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक और नवयुवतियां अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कर लें ताकि वह आगामी चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट  अभिनव जे जैन सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email