सूरजपुर

शालू साहू एम्स में बनेंगी नर्सिंग अफसर, परिजनों में खुशी का माहौल

शालू साहू एम्स में बनेंगी नर्सिंग अफसर, परिजनों में खुशी का माहौल

हाशिम खान 

सूरजपुर : नगर पंचायत-प्रेमनगर की शालू साहू ने एम्स की नर्सिंग अफसर की भर्ती पात्रता परीक्षा में 61.33 प्रतिशत हासिल कर आल इंडिया स्तर पर 402 वां रैंक हासिल किया है।  शालू  साहू ने  ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) विभाग में कुल 3055 पदों पर भर्तियां हुई थी, जिसमें   402 वां आल इंडिया रैंक  होने के नाते देश में कुल 17 एम्स में से कहीं भी स्वेच्छा से नर्सिंग अफसर के रूप में सेवाएं दे सकेंगी।

शालू  साहू का नगर पंचायत - प्रेमनगर  के समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री रामदयाल जी की पोती है,  पिता कृष्ण कुमार साहू किराने  का व्यवसाय करते हैं, और माता कमला साहू ..  समाज महिला प्रकोष्ठ संभागीय संगठन मे कार्य कर रही हैं , शालू बड़ी बहन रितु साहू नगर के स्वास्थ केन्द्र मे दो वर्षों से  नर्स के पद पर सेवाएं दे रही है तथा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और छोटा भाई प्रयास संस्थान जशपुर में शिक्षा हासिल कर रहा है!

शालू ने प्रेमनगर से स्कूली शिक्षा के के बाद वर्ष  2017 से 2022 तट गवर्नमेंट कॉलेज आफ नर्सिंग बिलासपुर के नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर वर्ष  22 मे प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त की थी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email