राष्ट्रीय

दो लाख पच्चीस हजार का मशरूका एवं चोरी गई मोटर साइकिल हुई बरामद

दो लाख पच्चीस हजार का मशरूका एवं चोरी गई मोटर साइकिल हुई बरामद

राकेश यादव

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : 
जुन्नारदेव पुलिस ने पिछले दिनों नगर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश किया, जिनके पास से 225000 का मषरूका एवं चोरी की मोटर सायकले जप्त की है। पुलिस से जारी जानकारी के मुताबिक घटना 8 दिसंबर की है। जब प्रार्थी सुजीत सिंह राजपूत के द्वारा जुन्नारदेव थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि श्रद्धा लॉन के सामने गोदाम से अज्ञात चोरो के द्वारा फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन ताला तोडकर चोरी कर ले गये है इसके बाद जुन्नारदेव पुलिस ने मामले की जब सूक्ष्मता से जांच की तो कुछ संदेही को हिरासत में लिया इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली वहीं आरोपी के पास से 225000 का सामान भी बरामद हो गया, जो अपने साथी जिस्सू उर्फ समीर निवासी डुंगरिया व एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और 26 नवंबर और 30 नवंबर को दो बार में घटना के अंजाम दिया तथा आरोपीगणो के द्वारा पूर्व मे थाना जुन्नारदेव से एक नई प्लेटिना मोटर सायकल व एक नई सुजूकी एक्सेस स्कुटी चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपीगण से पूछताछ  के आधार पर आरोपी जिस्सू उर्फ समीर व दिलसार के घर पर चोरी की संपत्ति 04 नग फ्रिज, 02 वाशिंग मशीन, 14 कूलर कुल कीमती 2,25,000 रू. करीबन एवं अपराध क्रं. 414/23 में चोरी गई एक नई प्लेटिना मोटर सायकल व अपराध क्रं. 338/23 में चोरी गई। एक नई सुजूकी एक्सेस स्कुटी रखी गई थी जो विधिवत पृथक पृथक मामलो में जब्त किया जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त प्रकरणो की विवेचना व आरोपियों की तलाश पतासाजी दौरान ग्राम डुंगरिया में दारू भट्टी के पास 01. बजाज प्लसर मोटर सायकल बिना नम्बर, 2.02 काले रंग की होण्डा एक्टिवा मोटर सायकल बिना नम्बर, 3.01 हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकल बिना नम्बर, 4. एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर की 05 मोटर सायकल लावारिस अवस्था में पाई गई जो आरोपी गणो के द्वारा चोरी किये जाने के संदेह होने से उक्त मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपियो से उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।वहीं आरोपियों से 04 नग नये फ्रिज, 02 नग नये वाशिंग मशीन, 14 नग नये कूलर, 01 नयी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल, 01 नयी सुजूकी एक्सेस स्कुटी, एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल, 01 बजाज प्लसर मोटर सायकल, 02 नग होण्डा एक्टिवा मोटर सायकल, 01 हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकल बरामद की गई है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार - विकास बेलवंशी पिता उमराव बेलवंशी उम्र 26 साल निवासी नांदना थाना दमुआ हाल श्रद्धा लॉन के सामने जुन्नारदेव, जिस्सू उर्फ समीर पिता शेख इदू उम्र 19 साल निवासी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव, दिलसार पिता शेख इदू उम्र 27 साल निवासी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा एवं अन्य आरोपी फरार है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका - पुलिस टीम में थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक आर. पी. कवरेती, उप निरी. तरूण सिंह मरकाम, चैकी प्रभारी अंबाड़ा उपनिरीक्षक मिथुन ओसारी सउनि राजेश शर्मा, सउनि. रमन सिंह पन्द्रे, प्रआर, 985 संदीप चैरसिया, प्रआर 239 कपूरचंद, आर. 1103 संतोष धुर्वे, आरक्षक 559 रामअवतार तिवारी, आर.646 संदीप झरबडे, म.आर.919 निधि बघेल, सायबर सेल आर नितिन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी तलाश कर गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा उचित ईनाम दिये जाने की भी घोषणा की गई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email