राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन, लापरवाही के चलते फसले हो रही बर्बाद

मुख्यमंत्री के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन, लापरवाही के चलते फसले हो रही बर्बाद

राकेश यादव

मुख्यमंत्री के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन, नहीं मिल रही किसानों को भरपूर बिजली,बिजली विभाग की लापरवाही के चलते,किसान की गेहूं फसल हो रही बर्बाद, ज्ञापन सौंप कर माता दफाई क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर स्थापित की मांग

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव ÷ मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जुन्नारदेव संभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दातलावादी माता दफाई क्षेत्र के किसान भाई एवं बिजली उपभोक्ता इन दोनों बिजली की गंभीर समस्या से परेशान है किसान भाइयों की गेहूं की फ़सल सूखने की कगार पर आ गई है बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है आपको बता दे पिछले दिनों जिले में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया किसानों एवं बिजली उपभोक्ताओं के हित में बिजली पर्याप्त देने की बात कही गई थी और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया था परंतु जुन्नारदेव बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं किसान भाई बिजली की गंभीर समस्या को लेकर जूझ रहे हैं मामला विपरीत ही नजर आ रहा। जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत दातलावादी माता दफाई क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक किसान भाई एवं घरेलू बिजली उपभोक्ता बीते 3 सालों से बिजली की समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि एक ट्रांसफार्मर के भरोसे चक्की मोहल्ला क्षेत्र एवं माता दफाई क्षेत्र घरेलू बिजली एवं किसानों को आपूर्ति कर रहा है जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो रही है एक ट्रांसफार्मर से 20 से 22 किसानों के बोरों की मोटर चल रही है सप्लाई अधिक होने के कारण मोटरे भी लोड लेना बंद कर दी है वर्तमान में गेहूं की फसल पूरी तरह सूखने की कगार पर आ गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है शनिवार को ग्रामीणों द्वारा जुन्नारदेव बिजली कार्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारी दुर्गेश डेहरिया को समस्या से अवगत कराकर माता दफाई क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर स्थापित की मांग की गई है जिससे के लोगों को अपने घरों में और किसानों को खेतों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो सके इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ज्ञापन देने पहुंचे।

इनका कहना है
दातला माता दफाई क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसानों ने वोल्टेज बिजली की गंभीर समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर स्थापित की जाने की मांग की गई है टीम को भेज कर सर्वे कराया जाएगा जांच के निर्देश दे दिए हैं।
दुर्गेश डेहरिया जेई बिजली विभाग जुन्नारदेव

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email