राष्ट्रीय

हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, 2019 में हुए थे भर्ती

हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, 2019 में हुए थे भर्ती

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में हिस्ट्रीशीटर द्वारा चलाई गई गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की सोमवार की देर रात्रि में कानपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में शाेक व्‍याप्‍त है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के विशुनगढ़ थाने के धरनीधीरपुर गांव निवासी हिश्ट्रीशीटर अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना के घर सोमवार को सायंकाल पुलिस नोटिस चस्‍पा करने के लिए पहुंची थी।

बताया जा रहा है की हिस्ट्रीशीटर अपने मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाया हुआ था और पुलिस टीम के पहुंचने के बाद उसने सीसीटीवी फुटेज में पुलिस की मूवमेंट को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। 

इस दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे द्वारा 30 राउंड से अधिक फायरिंग की गई। हिस्ट्रीशीटर द्वारा चलाई गई गोली पुलिस टीम में शामिल सचिन राठी नामक सिपाही को लग गई। जांघ में गोली लगने के बाद पुलिस सिपाही को अस्‍पताल में ले गई। कन्नौज जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सिपाही को कानपुर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रात 12:50 बजे सिपाही की मौत हो गई।

फरवरी 2024 में होनी थी शादी पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सचिन राठी साल 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। अगले साल फ़रवरी माह में सचिन राठी की शादी होनी थी। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार में भी मातम पसरा है। सूचना मिलने के बाद सिपाही के परिवार वाले भी कन्नौज के लिए प्रस्थान कर गए हैं। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके शव को कानपुर से कन्नौज लाने के बाद सलामी दी जाएगी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email