राष्ट्रीय

ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग

ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग

जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया महाविद्यालय की निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

आधा दर्जन शासकीय कार्यालय इसी मार्ग पर है स्थित

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव : नगर के कालीमाटी क्षेत्र से शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव परिसर तक सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेका पद्धति से कराया जा रहा है। लगभग 15 दिन पूर्व ठेकेदार द्वारा सड़क पर बजरी बेचकर छोड़ दिया गया है। जिससे महाविद्यालय में आवागमन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सड़क पर बिछी हुई बजरी से फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। शनिवार को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित सोनी और सदस्य राहुल निरापुरे द्वारा महाविद्यालय स्टाफ के डॉ एसके शेण्डे, डॉ राहुल भारती सहित अन्य स्टाफ के साथ निरीक्षण किया गया, इस दौरान महाविद्यालय मार्ग पर सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित करने की बात कही, साथ ही निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी बात भी कहीं। गौरतलब हो कि यह मार्ग लगभग 6 माह से भी अधिक अवधि से स्वीकृत है किंतु ठेकेदार की लापरवाही के चलते कार्य में लेट लतीफी की जा रही है जिस वजह से आवागमन करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसी मार्ग पर लगभग आधा दर्जन शासकीय कार्यालय स्थित है किंतु उनके अधिकारी भी ठेकेदार की लापरवाही को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं मुख्य तौर पर जनपद पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीआरसी कार्यालय सहित शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव इसी मार्ग पर स्थित है जहां आवागमन करने वाले लोग लगातार मार्ग पर बिछी हुई बजरी से फिसल कर चोटिल हो रहे हैं विधानसभा वासियों ने शीघ्र ही निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग की है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email