राष्ट्रीय

हर्षदीप शर्मा का मवीकलां में हुआ भव्य स्वागत

हर्षदीप शर्मा का मवीकलां में हुआ भव्य स्वागत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन : जनपद बागपत के गांव मवीकलां में दिल्ली से नेशनल कबड्डी खेलकर आए खिलाड़ी हर्ष दीप शर्मा पुत्र रामसुंदर शर्मा का ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जोर दार स्वागत किया गया। इस मौके पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें तरासने की जरूरत है। कहा कि यदि यहां के युवाओं को खेलने कूदने के सभी आवश्यक संसाधन मिल जाए तो वह भी देश-विदेश में बागपत का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने हर्षदीप शर्मा की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही कहा कि यदि खिलाड़ियों को उनसे किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी तो उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे। इस अवसर पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ब्रिजेश कुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रविंद्र धामा, गांव प्रधान दीपक कुमार, जिला जाट सभा अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह, कोच मोनू धामा, सेवा राम शर्मा, हरिराम शर्मा, महिपाल सिंह, राजपाल सिंह, रामरतन शर्मा, श्याम शर्मा, दयाचंद, नरेश शर्मा , रविन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email