राष्ट्रीय

जिला छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खुमकाल सेक्टर के तालखमरा में पेसा एक्ट अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ 25/09/2023 को किया गया

जिला छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खुमकाल सेक्टर के तालखमरा में पेसा एक्ट अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ 25/09/2023 को किया गया

राकेश यादव 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के द्वारा पेसा एक्ट के अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण विकासखंड जुन्नारदेव, के सेक्टर मे प्रारंभ किया गया। सेक्टर स्तरीय यह एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत जुन्नारदेव के खुमकाल सेक्टर के तालखमरा में जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

इस प्रशिक्षण मे पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन मे सहयोग हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबेलाईजर, ग्राम विकास प्रसफ़ुटन समिति सदस्य एवं CMCLDP के छात्र - छत्राओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जनपद पंचायत जुन्नारदेव के खुमकाल ( तालखमरा ) सेक्टर में प्रशिक्षण का शुभारम्भ में म. प्र. जनअभियांन परिषद के ब्लॉक समन्वयक संजय बामने,  पेसा जिला समन्वयक श्री.  कमलेश टेकाम, पेसा ब्लॉक समन्वयक चन्द्रभान उईके, परामर्शदाता एवं मास्टर ट्रेनर्स अशोक उईके, सविन सरियाम, महेश उईके, बूनेश राजभैठे गोविंद नंदवंशी,नवांकुर् संस्था के प्रतिनिधि, आदि की उपस्थिती में प्रारंभ हुआ। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email