राष्ट्रीय

जुन्नारदेव बंद को मिली शत-प्रतिशत सफलता, बंद होती कोयला खदान, बढ़ता पलायन, घटता व्यापार बना मुद्दा

जुन्नारदेव बंद को मिली शत-प्रतिशत सफलता, बंद होती कोयला खदान, बढ़ता पलायन, घटता व्यापार बना मुद्दा

राकेश यादव

नगर व्यापारी मंडल एवं कन्हान बचाओ मंच के संयुक्त आव्हान पर किया गया बंद

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव:- पर्यावरण एवं वन विभाग की अनुमति के अभाव में कन्हान  क्षेत्र की संचालित कोयला खानों को बंद किए जाने के कोल प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ व्यापारी मंडल जुन्नारदेव एवं कन्हान बचाव मंच के संयुक्त आव्हान  पर जुन्नारदेव बंद का सफल आयोजन किया गया. इस बंद के दौरान जुन्नारदेव नगर सहित आसपास के क्षेत्र में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान व व्यापारिक  गतिविधियां पूर्ण रूपेण बंद रही. व्यापारी मंडल के आहुत इस बंद में बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आमजन अपनी आवश्यकता की रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए तरसते नजर आए. इस बंद के दौरान नगर का मुख्य बाजार सहित सुकरी, माजरी, चिकलमऊ, दांतला, पुरानी बस्ती, वेलफेयर के क्षेत्र में भी बंद का पूर्ण असर देखा गया. इस बंद  का आवागमन गतिविधियों पर भी खासा असर दिखा, जहां यात्रियों की उपस्थिति भी लगभग कम रही. बंद  के दौरान नगर के पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी चैक पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किया. इस बंद को समर्थन देने के लिए वेकोलि  क्षेत्र का संयुक्त मोर्चा एव दमुआ व्यापारी मंडल के सदस्य गण विशेष रूप से जुन्नारदेव पहुंचे. आम सभा में शासन प्रशासन सहित कोल इंडिया को वक्ताओं के द्वारा जमकर लताड़  लगाई गई. उसके पश्चात व्यापारियों के द्वारा रैली निकालकर स्थानीय आरक्षि ग्रह में पहुंचकर तहसीलदार कुणाल  राउत को ज्ञापन सोपा गया. इस दौरान भी बड़ी संख्या में शहर के व्यापरिजन, दमुआ व्यापारी मंडल,  कांग्रेस,  बीजेपी, गोगपा और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीसहित संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोयलांचल का वृहद बंद और मतदान का बहिष्कार पर बनेगी सहमति.....
आमसभा में आक्रोशित व्यापारियों के द्वारा विभिन्न मत रखे गए. जिस पर यह आम सहमति बनती नजर आई कि  आगामी 15 दिनों में विराट कोल  प्रबंधन के द्वारा अपने इस आदेश को वापस न लिए जाने की स्थिति में संपूर्ण कोयलाचल को बंद रखा जाएगा. इसके पश्चात आगामी नवंबर माह में होने जा रहे प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा. इस पर आम व्यापारियों की सहमती नजर आई.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email