राष्ट्रीय

सदस्यता महाअभियान: जनपद रामपुर ने तृतीय एवं मुरादाबाद मण्डल में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

सदस्यता महाअभियान: जनपद रामपुर ने तृतीय एवं मुरादाबाद मण्डल में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 Afaq Ahmad Khan-Rampur 

आज  कृभको के तत्वाधान में जिला सहकारी बैंक लि0, रामपुर के सभागार में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की समस्त बी पैक्स के सचिव, समस्त शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दिनाॅक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक संचालित सदस्यता महाअभियान में जनपद को निर्धारित लक्ष्य 17920 के सापेक्ष 53808 नये सदस्य बनाये गये, जिसके फलस्वरूप जनपद रामपुर ने उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान एवं मुरादाबाद मण्डल में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, किया गया। कृभको के सहायक प्रबंधक  राकेश कुमार सिंह द्वारा उर्वरकों का संतुलित प्रयोग किए जाने पर बल दिया गया। कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक  डी.आर.एस. विश्नोई द्वारा मिट्टी की जाॅच करवाकर आवश्यकतानुसार उर्वरकों का प्रयोग किए जाने की आवश्यकता बताई गई। कार्यक्रम में माह सितम्बर 2023 में प्रदेश में चल रहे सदस्यता महाअभियान में जनपद रामपुर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बी पैक्स सचिवों व शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक सदस्य बनाने वाली बी पैक्स में पुसवाड़ा प्रथम, बिलासपुर द्वितीय एवं केमरी तृतीय स्थान पर रही। विकास खण्डों में बिलासपुर प्रथम चमरौआ द्वितीय एवं सैदनगर तृतीय स्थान पर रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त बी पैक्स सचिवों को सम्मानित करते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता उ0प्र0 रामपुर  गणेश गुप्ता द्वारा सभी नये सदस्यों को ऋण सुविधा प्रदान किए जाने की आवश्यकता बताई गई। मण्डलीय उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता उ0प्र0 मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद  वीर विक्रम सिंह द्वारा नये सदस्यों का विश्वास जीतने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी द्वारा लोगों को जोड़ने हेतु चलाए गए चवन्नी आन्दोलन का उदाहरण देते हुए बी पैक्स सचिवों को संकल्प दिलाया गया कि सदस्यों को उनकी जरूरत की समस्त वस्तुएं व सुविधायें दिलायेगें। 
 
मोहन लाल सैनी, अध्यक्ष रामपुर जिला सहकारी बैंक लि0, रामपुर द्वारा सभी बी पैक्स सचिवों एवं शाखा प्रबंधकों को बधाई दी गई और यह अपेक्षा की गयी कि इन नये सदस्यों को बी पैक्स से दी जाने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किया जाये और बताया कि बी पैक्स एवं जिला सहकारी बैंक लि0, द्वारा मात्र 3ः ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जो किसी भी अन्य बैंक से सबसे कम है।

( गणेश गुप्ता )
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक,
सहकारिता,

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email