राजधानी

आर.डी.ए. के एलआईजी फ्लैट्स, आवासीय-व्यावसायिक भूखंडों की लोगों में भारी मांग

आर.डी.ए. के एलआईजी फ्लैट्स, आवासीय-व्यावसायिक भूखंडों की लोगों में भारी मांग

रायपुर : रायपुर विकास प्राधिकरण (आर.डी.ए.) की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कौशल्या माता विहार, इन्द्रप्रस्थ फेस-2 एवं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर, रांवाभाठा में उपलब्ध आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, रो-हाउस एवं एलआईजी फ्लैट्स जैसी संपत्तियों की लोगों के बीच भारी मांग है। इन सभी योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, रो-हाउस एवं एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए शुक्रवार 28 दिसंबर 2023 तक निविदा बुलाई गई थी। जिसमें कुल 177 प्राप्त निविदा में 97 निविदा सफल हुई हैं। सभी सफल 97 निविदा द्वारा कुल 18.66 करोड़ रूपये की राशि आर.डी.ए. को प्राप्त हुई है।

इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में एलआईजी फ्लैट्स हेतु 97 निविदा प्राप्त हुई, जिसमें से 36 निविदा सफल हुई, जिससे 4.57 करोड़ रूपये आर.डी.ए. को प्राप्त हुआ है। इसी तरह कौशल्या माता विहार में एलआईजी फ्लैट्स हेतु प्राप्त 63 निविदा में 47 निविदा सफल हुई, जिससे 7.08 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। कौशल्या माता विहार के सेक्टर-10 स्थित एलआईजी 3 बीएचके फ्लैट्स (स्प्ळ 3ठभ्ज्ञ) फ्लैट्स की आफसेट दर 13.91 लाख रूपये है, जो कि निविदा में 19.07 लाख रूपये में बिका।

रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई है कि आर.डी.ए. की विभिन्न योजनाओं के शेष बचे आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय हेतु हर माह के दूसरे एवं चौथे शुक्रवार को फिर से निविदा आमंत्रित की जाएगी। निविदा द्वारा आफसेट दर से अधिक दर पर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा फ्लैट्स का विक्रय किया जाता है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण की विक्रय की जाने वाली सभी संपत्तियों के लिए कोई भी एजेंट, दलाल या ब्रोकर की नियुक्ति नहीं की गई है। संपत्तियों की जानकरी हेतु कार्यायल रायपुर विकास प्राधिकरण की मार्केटिंग शाखा में संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email