राजधानी

रायपुर सरपंच का सराहनीय कार्य आया सामने,ग्राम टेकारी के बुजुर्गो को निःशुल्क तीर्थ यात्रा,

रायपुर सरपंच का सराहनीय कार्य आया सामने,ग्राम टेकारी  के बुजुर्गो को निःशुल्क तीर्थ यात्रा,

मनोज शुक्ला

रायपुर : राजधानी रायपुर,धरसीवां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकारी के जनसेवक सरपंच खिलेंद्र वर्मा के द्वारा ग्राम के बुजुर्गो  को निःशुल्क तीर्थ यात्रा,के किये बुजुर्गों को बस के माध्यम से, मंदिर में पूजा कर प्रस्थान किया गया,  ग्राम टेकारी जो की विधान सभा के नजदीक है, जंहा गरीब वर्ग एवं कृषि से जुड़े  बुजुर्गो को, सराहनीय कार्य करते हुए श्री जगन्नाथ पूरी धाम, नर्सिंग नाथ धाम, जनकपुरी, लिंगराज मंदिर, समलाई माता मंदिर, हीराकुंड बांध, नंदनकानन , चंद्रभागा, कोणार्क सूर्य मंदिर, कबीर चबूतरा, की 6 दिवसीय यात्रा हेतु,रवाना किया गया,जिसे लेकर ग्राम में बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजे के साथ स्वागत कर, सभी यात्रियों को श्री फल एवं पुष्प माला पहना कर सम्मानपूर्वक यात्रा हेतु  रवाना किया गया, जिसमे ग्राम टेकारी के जन सेवक सरपंच खिलेंद्र वर्मा के द्वारा तीर्थ यात्रियों का सम्पूर्ण खर्च वहन किया जायेगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email