सूरजपुर

ग्रामीणों ने किया नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ

ग्रामीणों ने किया नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ

हाशिम खान 

सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं समाज कल्याण विभाग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एस. सिंह के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति का शपथ एवं संकल्प लिया गया। विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पतरापाली में ग्रामीणों ने नशा मुक्ति का संकल्प एवं शपथ लेकर शपथपत्र पर हस्ताक्षर किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो आदमी के शरीर और दिमाग दोनों को खोखला कर देती है। वैसे तो नशा मुक्ति के लिए अनेक दिवस है परंतु आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गांधी जी का मानना था की नशा हर व्यक्ति के लिए बहुत ही हानिकारक होता है परंतु अगर नवयुवक इस की लत में आ जाते हैं, तो उस देश के विकास में बाधा आने लगती है। इसीलिए समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस 30 जनवरी को बृहद रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जन सामान्य से नशा मुक्ति के संकल्प एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर के माध्यम से व्यसन मुक्ति हेतु सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

कार्यक्रम में पंचायत सचिव अजय सिंह, शिक्षक योगेश साहू, सीएचओ दीप्ति राजवाड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पावती, सीता, रोजगार सहायक, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email