सूरजपुर

बिहारपुर से रसौकी तक बनेगी बारहमासी पक्की सड़क

बिहारपुर से रसौकी तक बनेगी बारहमासी पक्की सड़क

हाशिम खान 

-09 गांव के लगभग 3778 ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा

सूरजपुर : विकासखण्ड ओड़गी के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में सड़क बिहारपुर से रसौकी की प्रशासकीय स्वीकृति छ.ग.शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से दी की गई है। सड़क की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सूरजपुर के तहत तय मापदण्ड के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सड़क के बनने से बिहारपुर से रसौकी तक के जन समुदाय को लाभ पहुंचेगा। सड़क के बनने से  ग्राम-निमडांड, अवंतिकापुर, उमझर, रसौकी, पहारटोला, रामगढ़, उमापुर, कछवारी एवं महूली के लगभग कुल 3778 ग्रामीणों को बारहमासी पक्की सड़क की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही  ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय व चिकित्सा सुविधा हेतु हास्पीटल आने-जाने की सुविधा भी प्राप्त होगी।
 

वर्तमान में उक्त सड़क में डब्ल्यू एम. एम. व रिटेनिंग वॉल का कार्य भी किया जा रहा है, कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद डामरीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जोकि निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में किये जा रहे कार्य का नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण विभागीय अभियंताओं के द्वारा किया जा रहा है।

       

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email