दुर्ग

फूलों की होली से महक उठा गंजपारा सुंदर भजनों में झूमे धर्मप्रेमी

फूलों की होली से महक उठा गंजपारा सुंदर भजनों में झूमे धर्मप्रेमी

दुर्ग : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सतीचौरा मां दुर्गा मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर 100 किलो फूलों से खेली गई फूलों की होली जिससे पूरा गंजपारा महक उठा इसके साथ साथ गंजपारा के शिवम सेन, गोविंद सेन के सुंदर भजनों में उपस्थित धर्मप्रेमी झूम उठे.

श्री सतीचौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा दुर्ग मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग पंचमी के अवसर पर दिनांक 30 मार्च को मां दुर्गा मंदिर परिसर में फूलों से होली खेली गई और सुंदर भजनों की प्रस्तुति भजन गायकों ने दी. समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी एवं राहुल शर्मा ने बताया कि फूलों की होली में विभिन्न लगभग 100 किलो फूलों से होली खेली गई जिसमें सभी धर्म प्रेमी अपने अपने साथ अलग-अलग प्रकार के फूल लेकर मां दुर्गा मंदिर पहुंचे मंदिर समिति द्वारा भी अलग से फूलों की व्यवस्था की गई थी विभिन्न प्रकार के फूलों के आ जाने से पूरे मंदिर परिसर एवं गंजपारा के क्षेत्रों में फूलों की महक देर रात्रि तक महकती रही.

Open photo

कार्यक्रम में सबसे पहले श्री कृष्ण जी की आरती की गई तत्पश्चात मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए हुए कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात गंजपारा के शिवम सेन, गोविंद सेन ने अपनी सुंदर एवं मधुर प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत, भजन गायकों द्वारा श्री कृष्ण जी खाटू श्याम बाबा दुर्गा माता जी के सुंदर मधुर गीतों के साथ साथ राजस्थान के सुंदर एवं मधुर धुमाल के गानों की प्रस्तुति दी गयी, जिसमें धर्म प्रेमी देर रात्रि तक झूमते रहे और कार्यक्रम का आनंद लेते रहे फूलों की होली में धर्म प्रेमियों ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की वर्षा करके होली का आनंद लिया कार्यक्रम में भजन के पश्चात आरती की गई एवं प्रसाद स्वरूप ठंडाई का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में विशेष रुप से संगीता शर्मा किरण सेन चंचल शर्मा, शोभा खंडेलवाल नीलू पंडा चंचल ललित शर्मा किरण शर्मा प्रभा शर्मा भारती यादव पिंकी पुरोहित सुमन शर्मा प्रज्ञा  शर्मा संध्या वर्मा स्वीटी शर्मा सिंधु गुप्ता कुलेश्वर साहू मनीष सेन सोनल सेन सुजल शर्मा एवं सैकड़ों धर्म प्रेमी उपस्थित थे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email