महासमुन्द

हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक : प्रिया

हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक : प्रिया

प्रभात महंती 

जिला महिला मराठा समाज ने धूमधाम से मनाया हल्दी-कुमकुम महोत्सव

महासमुंद : जिला महिला मराठा समाज महासमुंद द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक हल्दी-कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम रविवार को काव्यांश भवन में आयोजित किया गया। समाज की महिलाओं ने भारत माता, जीजामाता, क्षत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मां भवानी, जीजामाता और क्षत्रपति शिवाजी व जय भवानी-जय शिवाजी के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहार स्वरूप श्रृंगार सामग्री अन्य उपहार देकर सुख सौभाग्य की कामना की। हल्दी-कुमकुम महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा, अध्यक्षता मराठा महिला समाज अध्यक्ष अनिता पवार, विशेष अतिथि श्रद्धा पवार, विशिष्ट अतिथि समाज संरक्षक वंदना थिटे एवं कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव श्रमती रामेश्वरी घाड़गे ने किया। आभार प्रदर्शन वंदना थिटे ने किया।

मुख्य अतिथि प्रिया सिन्हा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। हल्दी-कुमकुम से सौभाग्य में वृद्धि होती है। मकर संक्रांति से इस पर्व की शुरूआत होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। मेलजोल बढ़ने से नए विचार और नई ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है।  

कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में  माया भोसले, मालती भोसले, किरण पवार, शोभा घाड़गे लक्ष्मी शिंदे, आशा भोसले, ज्योति भोसले, भारती महाड़िक, सीमा इंगोले, कल्पना इंगोल, प्रीति इंगोले, भावना भोसले, मीना पवार, शोभा भोसल,  मोनिषा गड़ाक, नीता भोसले, मनीषा भोसले, मनीषा पवार, ज्योति भोसले, मीरा भोसले, गीता भोयर, मीना काले, पायल जाधव, कृतिका भोसले, ऋतिका भोसले, ममता घाड़गे, यनिता घाड़गे, बबिता घाड़गे, प्रतिभा आहेर, पूनम पवार, माधुरी पवार, संध्या सेलके, कविता भोसले, सतरूपा घोरपड़े आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बच्चों का लूट विशेष आकर्षक रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email