महासमुन्द

आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर किया स्वागत

आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर किया स्वागत

प्रभात महंती 

मतदाताओं ने कहा यहां लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाने का हो रहा एहसास

महासमुंद : जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्र को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है। महासमुंद में सिरपुर के थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है। यहां मतदान देने पहुंच रहे मतदाताओं ने कहा कि आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर हमें हमारे स्थानीय कल्चर की छटा देखने को मिल रहा है।

Open photo

मतदाताओं ने कहा कि यहां लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाने का एहसास हो रहा है। आदर्श मतदान केन्द्र को जिस तरह सजाया गया है उसके चलते मतदान के लिए लंबी लाइन के बीच खडे़ होकर भी गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। छाया, कूलर एवं पेयजल की व्यवस्था सराहनीय है। उन्होंने प्रशासन की इन तैयारियों की सराहना करते हुए उत्साह पूर्वक मतदान किया।

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email