महासमुन्द

88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव सभी ब्रम्हा कुमारी भाई बहनों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया...

88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव सभी ब्रम्हा कुमारी भाई बहनों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया...

प्रभात महंती 

महासमुंद : 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपकार भवन नयापारा में अजन्मा निराकार परमपिता परमात्मा शिव की अलौकिक जन्मोत्सव सभी ब्रम्हा कुमारी भाई बहनों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया, प्रात काल शिव महावाक्य सुनने के पश्चात केक कटिंग सेरेमनी हुई तत पश्चात शिव ध्वजारोहण कर सभी भाई बहनों ने मिलकर अपने अन्दर छुपे हुए मनोविकारों एवं बुराइयों को सदा के लिए त्याग करने का संकल्प लिया,

दादा वाड़ा ग्राउंड रायपुर रोड़ स्थित तीन दिवसीय कुम्भकरण की चलित झांकी देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे,आज का मानव कुम्भ करण के समान है जो अज्ञानता, विकारों की नींद में सोया है उसे सत्य ज्ञान और समय का अहसास नहीं उसे सुना अनसुना कर रहा, समय की मांग कुछ और है, लेजर शो के माध्यम से मनुष्य का वास्तविक स्वरूप, वर्तमान समय का भयावह दृश्य परमपिता परमात्मा शिव की अनुभूति के माध्यम से जीवन परिवर्तन करने की दिशा एवं ब्रम्हा कुमारी भाई बहनों द्वारा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से मनुष्य जीवन का लक्ष्य आत्म ज्ञान परमात्म ज्ञान,उनका स्वरूप,उनका नाम, धाम, सर्व धर्म आत्माओं के परमपिता की नालेज, सृष्टि चक्र के द्वारा 5000 वर्षों की कहानी, सीढ़ी के माध्यम से 84 जन्मों का ज्ञान दिया जा रहा है..अब नहीं तो कभी नहीं 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email