महासमुन्द

नगर में निकली हिंदू नव वर्ष की भव्य शोभायात्रा...

नगर में निकली हिंदू नव वर्ष की भव्य  शोभायात्रा...

प्रभात महंती 

महासमुंद : चैत्र नवरात्र के साथ ही मंगलवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हुई। शहर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू संगठनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत होने के साथ जलपान भी कराया गया। इस दौरान प्रमुख आकर्षण का केंद्र ड्रोन के माध्यम से उड़ते हुए हनुमान जी, बनारस से आए कलाकारों द्वारा अघोरियों की वेशभूषा में महाकाल की बारात की झांकी एवं गुरूकुल आश्रम कोसरंगी के ब्रह्मचारियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन रहा। जुलूस के साथ ही विशालकाय नंदी आकर्षण का केंद्र रहा।

Open photo

मंगलवार को नववर्ष पर निकाली गई शोभयात्रा की शुरूवात तुमगांव रोड स्थित मां शारदा मंदिर में पूजा के बाद हुई, जो ओवरब्रिज से बग्गा चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक होते हुए कचहरी चौक, बरोंडा चौक से माँ दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में समापन हुआ। शोभयात्रा में हजारों की तदाद में शामिल लोगो द्वारा लगाए गए जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज गया। इस दौरान नगर के मुख्यमार्ग पर जमकर आतिशबाजी की गई।

Open photo

यहाँ देखे विडियो :-

साथ ही शोभायात्रा में ध्वजवाहक, राउतनाचा, अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर का प्रतिरूप, जय सोनई रूपई बालक झांकी , भजन मंडली और कोसरंगी गुरूकुल के विद्यार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया। लेकिन, इस दौरान चौक चौराहों पर प्रदर्शन किए गए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनारस से आ रहे कलाकारों द्वारा अघोरी की वेशभूषा में महाकाल की बारात और साथ ही ड्रोन की सहायता से आदमकद हनुमान जी उड़ते हुए देखना रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email