महासमुन्द

भारी मात्रा में अवैध कबाडी सामान के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार

भारी मात्रा में अवैध कबाडी सामान के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार

प्रभात महंती 

नाम जिनसे कबाडी सामान जप्त की गई -

मो. फयाज धनानी पिता मो. इकबाल धनानी उम्र 37 साल साकिन वार्ड न. 07 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 

♻️ घटना स्थल= धनानी कबाडी दुकान रायपुर रोड बसना  ♻️         

महासमुन्द : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध रूप से कबाडी सामान रखने, बेचने एवं परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में दिनांक 02/01/2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि धनानी कबाडी दुकान का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाडी सामान रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मय शास अधि. वाहन क्रमांक सी.जी.06 जी डब्लू 8714 के सूचना तस्दीकी हेतु मय विवेचना कीट के धनानी कबाडी दुकान रायपुर रोड बसना गया था

जहां पर धनानी कबाडी दुकान का संचालक मो. फयाज धनानी पिता मो. इकबाल धनानी उम्र 37 साल साकिन वार्ड न. 07 बसना पुराने वाहनो को गैस कटर से काटते मिला मौके पर भारी मात्रा मे लोहे का कबाड एवं पीकअप वाहन मे कबाड़ भरा मिला उक्त लोहे के कबाड एवं गैस कटर से वाहनो को काटने के सम्बंध में आर.टी.ओ कार्यालय महासमुन्द से अनुमति अथवा स्थानीय पुलिस स्टेशन को लिखित मे सूचना देने के सम्बंध नोटिस दिया जो किसी प्रकार का सूचना नही देना बताने पर मौके पर मिले कबाडी सामान खरीदने रखने के सम्बंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर मौके पर मिले लोहे के कबाड गैस कटर एवं पाईप एक सेट.

Open photo

एक भारत कम्पनी का कामार्शियल गैस सिलेन्डर एक नग आक्सीजन सिलेन्डर एक नग इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन चालू हालत मे एक नग ट्रेक्टर मुण्डी पार्टस एवं गुल्लक एक नग ट्रेक्टर का पुराना कबाड इंजन एक सेट पुराना कबाड़ महाराजा गेट, ट्रैक्टर चक्के का लोहे का डिस्क 15 नग, एक नग पावर ट्रैलर ट्रैक्टर का बाडी पार्टस, बोर का लोहे का पाईप 11 नग, एक नग पुराना हारवेस्टर का बाडी पार्टस एवं उसका धान कटर, तीन नग आईचर कम्पनी का पुराना ट्रैक्टर एक नग मैसी कम्पनी का पुराना ट्रैक्टर लोहे का पुराना केजव्हील 12 नग तीन नग लोहे का पुराना ट्रैक्टर नागर एक नग मारूती का पुराना इंजन,

यहाँ देखे विडियो :-

 

दो नग पुराना डीजल पानी मोटर पम्प, 7 नग पीकअप का लोहे का डिस्क, लोहे का कबाडी स्केप, पुराना टीना का टुकडा एवं सायकल का पार्टस, एक नग बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक सी.जी.11 ए.बी 0820 जिसमे कबाड भरी हुई कुल जुमला कबाड का वजन 12560 किलोग्राम एवं 4 नग ट्रैक्टर, एक नग हारवेस्टर एवं हारवेस्टर का कटर कुल जुमला किमती 3253200 / रू मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक 01/2024 धारा 41(1+4)CRPC/379 भादवि0 के तहत कार्यवाही किया गया 
 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि0 रनसाय मिरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, किशोर साहू एवं थाना बसना स्टाफ  का योगदान रहा ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email