रायगढ़

खरसिया के भ्र्स्ट समिति प्रबंधक गेंद लाल श्रीवास के द्वारा खादों की गई कालाबाज़ारी...

खरसिया के भ्र्स्ट समिति प्रबंधक गेंद लाल श्रीवास के द्वारा खादों की गई कालाबाज़ारी...

खरसिया छेत्र के किसानों की खादों की गई कालाबाज़ारी मामले को लेकर तरुण सिंह ठाकुर ने विधायक उमेश पटेल के ऊपर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुऐ मोर्चा खोल दिया है

रायगढ़ : जिला प्रसासन के द्वारा खरसिया कांग्रेस चपले मंडल के कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल के खास सिपाही कार्यकर्ता खरसिया छेत्र के हजारों किसानों के खादो की हेरा फेरी करने वाले चपले समिति प्रबंधक गेंदालाल श्रीवास के ऊपर की गई कार्यवाही का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे रायगढ़ लोकसभा के अध्यक्ष तरुण सिंह ठाकुर ने स्वागत किया है एवं खरसिया विधायक को आड़े हाथों लेते हुऐ हमला बोल दिया है ठाकुर ने अपने बयान मे कहा है कीखरसिया विधायक उमेश पटेल का ऐसे लोगों को कांग्रेस की भृस्ट सरकार के समय से ही खुला छूट और संरक्षण हासिल था

जिसके चलते खरसिया क्षेत्र के किसानों की खादो की अपरा तफरी भारी मात्रा मे की जा रही थी खरसिया के किसान धान बेचने खाद खरीदने के लिए इधर उधर दिन रात भटकते फिरते रहते थे गेंद लाल श्रीवास से किसान काफी परेशान रहते थे जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है अब ऐसे भ्रष्टाचारों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो चुका है प्रदेश समेत खरसिया के किसानों के हितों मे भी ऐसे भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ लगातार प्रसासन के द्वारा कार्यवाही की जा रही है प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से खरसिया क्षेत्र के किसान ख़ुश है खरसिया के बाकी धान खरीदी केंद्रों के भृष्ट प्रबंधकों मे दहशत जैसी स्थिति बनी हुई है रायगढ़ जिला प्रसासन के द्वारा खरसिया के किसानों के हित मे की गई इस कार्यवाही का हम स्वागत करते है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email