रायपुर

शिशु संस्कार केंद्र में मनाया गया वार्षिक उत्सव

शिशु संस्कार केंद्र में मनाया गया वार्षिक उत्सव

प्रभात महंती 

महासमुंद : शिशु संस्कार केंद्र में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस प्री-प्रायमरी से कक्षा 7वीं तक के बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किए गए 23 दिसंबर को हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सचिव शरद जैन  ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पारस चोपड़ा ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु संबोधित किया व प्रबंधक मनोहर महांती द्वारा बच्चों को उनकी प्रगति के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ विजय कापसे, सुभाष बाफना, मनोहर पींचा उपस्थित रहे। प्रथम दिवस 22 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन  भावना गांधी ने किया। दूसरे दिन 23 दिसंबर की प्रस्तुति कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा दी गई। जिसमें बीहू डांस, मराठी डांस, ओडिया डांस, पंजाबी डांस के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के डांस प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा खुशबू ध्रुव द्वारा भरत नाट्यम का प्रदर्शन किया गया।

Open photo

साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्रा वर्तमान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षकों के लिए उन्हें समर्पित करते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षकों द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के लिए एक नृत्य द्वारा उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शाला के छात्र छत्रपति साहू (आक्टोपेड), कुंदन साहू (आर्गन), पंकज सिंह ठाकुर (नाब) बजाकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता वाणी ने किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email