रायपुर

नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत, ओड़गी ब्लॉक में चलेगा 07 दिवसीय अभियान

नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत, ओड़गी ब्लॉक में चलेगा 07 दिवसीय अभियान

हाशिम खान 

सूरजपुर: जिले के विकासखंड ओडगी में मोतियाबिंद और अन्य नेत्र से पीड़ितों को राहत देने के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन व डॉ आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन पर संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। ओड़गी ब्लाक में 07 दिवसीय अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुरूआत के दौरान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजरांे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओड़गी में डॉक्टर तेरस कंवर जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व), श्री मुकेश राजवाड़े, अमित चौरसिया एवं मारूतीनंदन चक्रधारी  ऋतुराज सिन्हा नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 29 सितम्बर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात चिन्हित नेत्र रोगियों का 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा जांच कर उनका प्राथमिक उपचार किया जाएगा। पहले चरण में शुरू हुए इस अभियान में महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता डोर टू डोर अभियान के तहत नेत्र सर्वेक्षण किया जाएगा। जिला अंधत्व समिति के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्वे के बाद मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। सीरियस केस होने पर मरीजों को रायपुर रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से जारी आदेश के तहत इस कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोतियाबिंद की बीमारी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल अंधत्व निवारण कार्यक्रम के जरिए इस बीमारी को दूर करने की कोशिश कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कई मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण कर उन्हें रोशनी दी जा रही है।

17 नेत्र सहायक अधिकारी जुटेंगे कार्यक्रम में
07 दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 17 नेत्र सहायक अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 29 सितम्बर को सर्वेक्षण समाप्त होने के बाद नेत्र सहायक अधिकारी अपनी टीम के साथ गांवों में जाकर वहां पर इसका जाँच करेंगे। इस काम में उनका सहयोग, बीईई, आरएमए, सुपरवाइजर, मितानिन व महिला व पुरुष ग्रामीण  स्वास्थ्य संयोजक सी.एच.ओ. उनका सहयोग करेगें डॉ. तेरस कंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी नेत्र सहायक अधिकारियों को पहले से जानकारी दे दी गई थी। कार्यक्रम के संचालन के दौरान किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु डॉ. बंटी बैरागी, बीएमओ, बीपीएम श्री सखन राम आयाम, नेत्र सहायक अधिकारी, मुकेश राजवाड़े, अमित चौरसिया, मारूतीनंदन, ऋतुराज सिन्हा, डी.एन. रवि बीईओ, दलसाय पैकरा सेक्टर सुपरवाइजर कुंवर सिंह सी.एच.ओ. संजय लहरे आर.एच.ओ, मानकुंवर लीलावती वी.सी.सुमित्रा राजवाड़े. एवं सी.एच.ओ. मितानिन सभी ग्रामीण

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email